logo

जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन ने किया मेडिकल कोर्स की शुरुआत

जौनपुर यूपी:-(फिरोज खान पठान) शहर के प्रसिद्ध जामिया ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन ने जिले के छात्रों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है,अब छात्रों को नर्सिंग से संबंधित महत्वपूर्ण कोर्स करने के लिए किसी बड़े शहर में जाने की जरूरत नहीं होगी,जामिया ग्रुप के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एक पैरामेडिकल कालेज शुरू करने की घोषणा की है।

मौलाना अनवार ने जे एन टी इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कालेज के नाम से एक नए संस्थान के शुरू करने की घोषणा करते हुवे बताया कि उत्तर प्रदेश मेडिकल बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा इन आप्टोमिट्री (नेत्र सहायक) डिप्लोमा इन ओटी टेक्नीशियन,डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी,डिप्लोमा इन इमरजेंसी ट्रामा सेंटर जैसे कोर्स शुरू होने जा रहे हैं,खास बात यह है कि इस कोर्स को करने वाले छात्रों को सालाना 50 हज़ार रूपए की छात्रवृति सरकार द्वारा दी जाएगी।

मौलाना ने बताया कि इन कोर्स को करने वाले छात्रों को अनुभवी डाक्टरों द्वारा प्रतिदिन क्लास दी जाएगी,जबकि दूर दराज़ के छात्रों और छात्राओं के लिए अलग अलग छात्रावास की सुविधा रहेगी,इन सभी कोर्स में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए त्रिशूल हॉस्पिटल में प्रशिक्षण की सुविधा की गई है।

13
3394 views